विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सेठ गोविंदराम टिबड़ेवाल को दी श्रद्धांजलि  

 
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सेठ गोविंदराम टिबड़ेवाल को दी श्रद्धांजलि  

भिवानी:

स्थानीय दिनोद गेट स्थित गोविंदराम टिबेड़वाल सभागार में मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा भिवानी, जेसीआई भिवानी स्टार, पुरानी अनाज मंडी, श्रीअग्रवंश परिवार, कास्मैटिक एसोसिएशन द्वारा जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी सेठ गोविंदराम टिबड़ेवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा समाज उत्थान में उनके द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इसके अलावा दक्षिणा व प्रसाद देकर सत्कार किया। सभी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा भिवानी के पूर्व महासचिव राजकुमार दिनोदिया, जेसीआई भिवानी स्टार के प्रधान संदीप अग्रवाल उर्फ मुन्ना चीनीवाला, पुरानी अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान संजय सिंगला, श्रीअग्रवंश परिवार के प्रधान नरेश गोयल, पूर्व पार्षद नरेंद्र सर्राफ, कास्मैटिक एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक बंसल, विजय कुम्हारीवाला ने बताया कि सेठ गोविंदराम टिबड़ेवाल का निधन बीते 3 अप्रैल को मुंबई में उनके निवास स्थान पर हुआ था, जिनकी मंगलवार को रस्म पगड़ी थी।

ऐसे में उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए उनके द्वारा ही बनवाए गए स्थानीय टिबड़ेवाल सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सेठ गोविंदराम टिबड़ेवाल के निधन से जो रिक्तता समाज में उत्पन्न हुई है, उसकी भरपाई कठिन है, लेकिन उनका कार्य और विचार हमेशा लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे। श्री अग्रवाल सभा भिवानी के पूर्व महासचिव राजकुमार दिनोदिया ने कहा कि सेठ टिबड़ेवाल ना केवल एक सफल उद्योगपति थे, बल्कि उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और निर्धनों की सहायता के लिए कई पहल की थीं।

उन्होंने कहा कि सेठ गोविंदराम टिबड़ेवाल का जीवन समाज सेवा और परोपकार की मिसाल था। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उन्होंने कई विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनके भविष्य को संवारा।

वे समाज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा के स्रोत थे। स्व. टिबड़ेवाल ने भिवानी के बाल सेवा आश्रम में हॉल का निर्माण करवाया, हनुमान जोहड़ी मंदिर में गेट का निर्माण, नया बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में भी गेट का निर्माण करवाया, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति व बेटियों की शादी के लिए कन्यादान राशि, मुक्ति धाम में भी आर्थिक सहायता सहित समाजहित के अन्य कार्यो में बढ़-चढक़र कार्य किया। उनकी ये पहलकदमियां समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेंगी और उन्हें एक प्रेरणास्पद समाजसेवी के रूप में प्रतिष्ठित करती रहेंगी।