पानीपत नगर निगम में वोटिंग:रोक के बावजूद खुले बाजार,DC-SP फील्ड में उतरे

हरियाणा में पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हाे रही है। सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। दोपहर 2 बजे तक 29.2% मतदान हो चुका है। चुनाव में कुल 4,11,038 वोटर्स में से 1,19,930 मतदान कर चुके हैं। वहीं DC विजय दहिया के रोक के आदेशों के बावजूद इंसार और चौड़ा बाजार समेत कई मार्केट खुले रहे।
बाजार खुला होने की सूचना के बाद पुलिस की टीम इंसार बाजार में पहुंची। पुलिस ने खुली दुकानें बंद करवाईं। इस दौरान कुछ दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया।
वहीं, BJP मेयर कैंडिडेट कोमल सैनी ने परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने कहा कि पानीपत में लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह है। यहां वोटिंग पर्सेंटेज रिकॉर्ड तोड़ेगा। वोटिंग के बाद लोग इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए कई लोग सेल्फी लेते भी दिखे। DC डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया और SP लोकेंद्र सिंह ने सौंधापुर गांव में पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहीं पर सुबह EVM खराब होने के चलते चुनाव 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ था। सुबह वोटिंग से पहले जब बूथों पर मॉक पोल किया गया तो वार्ड-4 में मशीन में खराबी आ गई। इसकी जगह दूसरी मशीन मंगानी पड़ी। वहीं, वोटिंग शुरू होने के बाद वार्ड 14 में EVM खराब हो गई। इस वजह से यहां मतदान रोकना पड़ा।
इसी तरह से 256 नंबर बूथ पर मेयर की वोटिंग वाली EVM खराब हो गई। यहां खराब व्यवस्था से नाराज लोग बिना वोट डाले ही घर लौटने लगे। निगम में मेयर पद के 4 उम्मीदवार और 26 वार्डों में पार्षद पद के लिए 103 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाजपा की मेयर कैंडिडेट कोमल सैनी ने कहा कि सुबह से मतदान करने वालों की लाइन लगी है। शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। धीरे-धीरे वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ रही है। मुझे पूरा विश्वास से ही पानीपत में मेयर चुनाव में वोट प्रतिशत अन्य निगमों की तुलना में ज्यादा रहेगा। बुजुर्गों की वोटिंग के लिए अलग से लाइन लगवाई गई है। जिन महिलाओं को ज्यादा देर खड़े रहने में दिक्कत है, उनके लिए भी अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।
पानीपत में इंसार बाजार और चौड़ा बाजार में दुकानें खुली हुई हैं। हालांकि DC डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए थे कि 9 मार्च को होने वाले निगम चुनाव के दृष्टिïगत शहरी क्षेत्र के सभी उद्योग, फैक्ट्री, मॉल, सिनेमा हॉल और दुकानें बंद रहेंगी ताकि लोग मतदान कर सकें। आदेशों को लागू कराने की जिम्मेदारी संयुक्त-आयुक्त नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, जीएम डीआईसी और श्रम विभाग के अधिकारियों को दी गई थी।