टिट फॉर टैट की नीति को त्यागकर संगठित होना होगा : अशोक बुवानीवाला
सफीदों।
अग्रवाल वैश्य समाज के तत्वावधान में रविवार को नगर के फ्यूजन होटल में संस्था के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद सिंगला व प्रदेश उपाध्यक्ष डा. विकास गुप्ता की नियुक्ति पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संस्था के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने शिरकत की। समारोह का संयोजन समाजसेवी नरेश गुप्ता व यु्गल गुप्ता ने किया। समाजसेवी नरेश गुप्ता व युगल गुप्ता तथा संस्था के स्थानीय अध्यक्ष प्रवीन मित्तल के साथ-साथ समाज के मौजिज लोगों ने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों व आए हुए अतिथियों का जोरदार अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज से जुड़े विषयों पर गहनता से चिंतन व मंथन हुआ। इस मौके पर समाजसेवी रामेश्वर गुप्ता, शिवचरण गर्ग, रामगोपाल अग्रवाल, एडवोकेट एमपी जैन, सुभाष जैन, तीर्थराज गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग, अमरनाथ गुप्ता, सुशीला सर्राफ, शैलेंद्र दीवान व अमन जैन ने अपने विचार प्रकट करते हुए समाज की एकजूटता व राजनीतिक भागीदारी पर बल दिया। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद सिंगला व प्रदेश उपाध्यक्ष डा. विकास गुप्ता ने अभिनंदन के लिए समाज का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वे समाज के विश्वास पर खरा उतरेंगे और समाज के हितों के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे। अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि जब समाज संगठित होता है तो अपनी पहचान को सुरक्षित करता है और अपने हितों की रक्षा करता है।
जब लोग एक साझा विचार, उद्देश्य और लक्ष्य के साथ एक मंच पर एकत्र होते हैं, तभी संगठन जन्म लेता है। अपने गठन के समय हमने राजनीतिक भागीदारी, संगठित समाज, युवा पौध का अंकुरण, मातृशक्ति का उत्थान और सामाजिक सहभागिता के जो पांच संकल्पों का प्रण लेकर वैश्य समाज को सत्ता की भागीदारी के साथ एक धुरी बनाने का काम किया जिसें आज हम फलीभूत होते देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज संगठन के से 150 पदाधिकारी व 56000 सदस्य जुड़े हुए हैं।
आज हम समाज के अंदर बहुत सी कमियों पर चर्चा करते हैं लेकिन उन कमियों के समाधान पर काफी कम चर्चा होती है। हमें समाज में व्याप्त कमियों का मिल बैठकर हल ढूंढना होगा और आपस में विरोध की भावना को त्यागकर संगठित होना होगा। हर मोड़ और हर कदम पर अग्रवाल समाज के हर व्यक्ति के साथ हर सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना होगा।
हमें टिट फॉर टैट की नीति को त्यागकर समाज को एकजूट होने की आवश्यकता है। समाज के लोगों को अपनी सोच को बदलते हुए राजनीति की तरफ अपने कदम बढाने होंगे क्योंकि जीवन का हर मोड़ राजनीति से ओतप्रोत है। राजनीति में हमारी हिस्सेदारी तब बढ़ेगी जब हम एक होंगे क्योंकि राजनीति में सिरो की गिनती होती है। इस मौके पर रामेश्वर दास गुप्ता, युगल गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, नरेश गुप्ता, शिवचरण गर्ग, रामगोपाल अग्रवाल, एडवोकेट एमपी जैन, तीर्थराज गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग, अमरनाथ गुप्ता, कमल मित्तल, पंकज मित्तल, शिवचरण कंसल, विनोद बिंदल, राजेश जैन, तरसेम गुप्ता, सुशीला सर्राफ, सुभाष जैन, अर्जुन गोयल, प्रवीण मित्तल, सरोज गुप्ता, अखिल गुप्ता, निरज सिंघला, महाबीर मित्तल, एडवोकेट बृजेश्वर अग्रवाल, मनोज दिवान, मंजू गर्ग, अमन जैन, अक्षरा गुप्ता, मुकेश सिंगला मौजूद थे।

