जब भी देश पर संकट आया तो संत महात्माओं का तप व त्याग भी सर्वोपरि रहा है: डॉ. अशोक गिरी

भिवानी।
जिले के गांव बडाला में बाबा हरिहर महाराज के स्मृति दिवस पर अवसर पर ग्रामवासियों ने बाबा हरिहर आश्रम मंदिर में स्वच्छ पर्यावरण व पवित्रकरण के लिए पूजा अर्चना की गई व बाबा परमहंस हरिहर जी का स्नान के साथ ही हवन यज्ञ का आयोजन किया।
इस आयोजन में सभी गांव वालों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें सुबह सूर्योदय से पूर्व ही बाबा जी का औषधियों के साथ व पंचगव्य व पंचामृत के साथ महंत महादेश गिरी जी ने दिव्य स्नान कराया। स्नान के पश्चात महंत महादेश गिरी महाराज ने समस्त ग्राम की शांति व उन्नति के पावन निर्मल संकल्प के साथ श्री गणेशांबिका, वरुण देवता, श्रीआदि सप्तघृत मातृका, षोडश मातृकाएं सहित भगवती महाकाली महालक्ष्मी व महासरस्वती त्रिगुणात्मिका दुर्गा देवी का यज्ञ प्रारंभ किया। जिसमें सभी ग्राम वासियों ने आहुति डाली। यज्ञ पूजा में काले तिल, इंद्र जौ, जटामांसी, दारूहल्दी, अगर तगर, गुगल लोबान, सुखी बेल गिरी भोजपत्र, कमलगट्टे, व लाल चंदन सामग्री शामिल रही। इसके उपरांत सबने मिलकर पूर्णाहुति का पूजन अर्चन किया व इसी क्रम में यज्ञ के अंत में सभी ने मिलकर यज्ञ में पूर्णाहुति की।
इस दौरान छोटी काशी सिद्ध पीठ बाबा जाहर गिरी आश्रम से महंत डॉ. अशोक गिरी महाराज ने अभिजित मुहूर्त में वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ परमहंस बाबा हरिहर महाराज जी की अखंड ज्योति प्रज्वल की व अखंड ज्योति के बाद बाबा परमहंस हरिहर का प्राचीन धुना को पुन: मंत्रों द्वारा जागृत करके चेतन किया व महंत पीठाधीश्वर अशोक गिरी जी महाराज ने साधु परंपरा से धुना में उपले व भोग लगाया। जिसके बाद बाबा हरिहर जी को पुण्यतिथि का भंडारा का विशेष भोग प्रसाद का भोग बाबा को लगाया गया। भोग के बाद भंडारा शुरू हुआ जिसमें सबसे पहले संत महात्माओं ने भोग लगाया। जिसके पश्चात विप्रजनों ने भोजन किया ।
सबको भोग लगने के बाद ग्राम वासियों ने स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद में हलवा, पूरी ,सब्जी, गुलदाना व उपवास का प्रसाद अलग से तैयार किया गया जिसमें गांव के सभी लोग एकजुट होकर आए गांव में मेला भी लगा। जो बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा ।
इस अवसर पर बाबा जहर गिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत डॉ अशोक गिरि जूना अखाड़ा भगवान गिरि,बाबा कैलाश गिरि, बाबा संध्या गिरि राजस्थान,बाबा बंशी गिरि बाबा शिव भारती लुधियाना,बाबा मंगल गिरी बाबा धर्म गिरि बाबा भजन नाथ केरु मंडल,बाबा कामाख्या गिरि कामाख्या धाम से बाबा गणेश गिरि,बाबा महावीर गिरि हरिद्वार से,बाबा कार्तिक गिरि बाबा केशव गिरि बाबा राम पुरी बाबा महेश पुरी बाबा शिवा नंद सरस्वती बाबा अनुज भारती और संपूर्ण ग्राम वासी इस वार्षिक उत्सव में शामिल रहे।