Insurance करवाना क्यों है जरूरी, हमें कौन-कौन से बीमा लेने चाहिए, जानिए यहां ?

 
Insurance करवाना क्यों है जरूरी, हमें कौन-कौन से बीमा लेने चाहिए, जानिए यहां ?

Insurance News: आज के समय एंश्योरेंस करवाना बहुत ही जरूरी हो गया है। ऐसा अक्सर देखने में आया है कि बीमा का फालतू का खर्चा मानते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कोविड के समय के बाद हाहाकार के बाद से बीमा कंपनियों के कारोबार में उछाल आया है। क्योंकि अब तो बीमा खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बीमा कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के रेट भी बढ़ा दिए हैं। 

आपको बता दें कि किसी भी आपात स्थिति खासकर आर्थिक स्थिति में बीमा हमारे साथ एक मजबूत आधार बनकर खड़ा होता है। हमें जहां बीमा हमारे परिजनों को भविष्य की किसी अप्रिया घटना का सामाना करने का बल देता है इसी के साथ ही बचत का भी बड़ा आधार है।  

बहुत से व्यक्ति बचत के लिए ही बीमा पॉलिसी लेते हैं। हालांकि यहां हमें यह समझना होगा,  कि निवेश और बीमा, दोनों ही अलग-अलग चीज हैं, निवेश के लिए बीमा कराने पर आपको वह रिटर्न नहीं मिलता है, जिसकी संभावना की जाती है।

बता दें कि बीमा बाजार भी व्याप्क हो गया है, आज हर वस्तु का बीमा है, सेहत और जनरल Insurance में ही सैकड़ों प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन यहां हम उन बीमा उत्पादों की बात कर रहे हैं, जो एक फैमिली के लिए जरूरी होते हैं। 

टर्म Insurance 

बता दें कि घर के मुखिया के लिए टर्म Insurance होना बहुत जरूरी है, टर्म Insurance कमाई करने वाले व्यक्ति के ना होने की दशा में शुरूआती तौर पर निर्भर व्यक्तियोंं को आर्थिक सहायता करता है। टर्म Insurance जितनी जल्दी आयु में कराया जाए उतना ही कम प्रीमियम वाला होता है और उसकी कवरेज अधिक होती है। आज की जरूरत के हिसाब से घर के मुखिया का कम से कम एक करोड़ रुपये का टर्म Insurance होना चाहिए। 

हेल्थ Insurance

आपको बता दें कि जिस तरह मेडिकल खर्चे बढ़ रहे हैं, उसमें सेहत बीमा बहुत जरूरी हो गया है, परिवार के प्रत्येक सदस्य का हेल्थ Insurance होना चाहिए।  फैमली फ्लोटर पॉलिसी में भी पूरे फैमिली को कवर किया जा सकता है। एक अच्छी सेहत Insurance पॉॉलिसी में चिकित्सक का परामर्श शुल्क, मेडिकल टेस्ट, अस्पताल में भर्ती होने का खर्च और ऑपरेशन आदि के खर्चों को कवर किया जाता है। 

मोटर Insurance 

अगर आप कार या टू-व्हीलर चलाते हैं तो पता ही होगा कि वाहनों का Insurance कानून जरूरी होता है। इसलिए थर्ड पार्टी बीमा के साथ कम्प्रेहैन्सिव मोटर बीमा कवर जरूर ले, इस बीमा को हर वर्ष रिन्यू कराना पड़ता है। 

दुर्घटना बीमा 

पीएम सुरक्षा बीमा के तहत आकस्मिक मृत्यु के कारण परिवार के वित्तीय नुकसान को पूरा करने में मदद मिलती है, पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलता है। इसे बैंक में बचत खाते से साथ जोड़ा गया है। बीमा प्रीमियम के 12 रुपये वार्षिक बैंक खाते में डेबिट किए जाते हैं। 

होम Insurance 

आपको बता दें कि आजकल प्राकृतिक घटनाएं भी बढ़ी हैं, चोरी- डैकेती भी बहुत होने लगी है, ऐसे में घर का बीमा भी होना जरूरी हो गया है। घर के बीमा से आप आग, चोरी और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। 

साइबर बीमा 

आपको बता दें कि आजकल जैसे-जैसे हम डिजिटल होते जा रहे हैं, साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। हमारी जिंदगी का हिसाब-किताब मोबाइल, लैपटॉप में डेटा के रूप में साइबर दुनिया में तैर रहा है, इसमें कोई भी सेंध लगा सकता है। इसलिए अपने बैंक खातों की सुरक्षा, क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए साइबर बीमा कवर का विकल्प भी चुनना चाहिए।