वैन में महिला के साथ गैंगरेप, 2 हिरासत में
फरीदाबाद में एक 28 वर्षीय महिला के साथ इको वैन में गैंगरेप किया गया। 2 युवक, महिला को करीब 3 घंटे तक शहर की सड़कों पर लेकर घुमाते रहे।
इसके बाद उसे चलती गाड़ी से बाहर सड़क पर फेंक दिया और भाग गए। इसमें महिला के चेहरे और सिर पर चोटें लगी हैं। महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान उसके चेहरे पर 12 टांके आए हैं।
थाना कोतवाली पुलिस ने बहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। पीड़ित महिला शादीशुदा है उसके तीन बच्चे भी हैं।
लेकिन विवाद के चलते हैं वह अपने पति से अलग रहती है। बहन का कहना है युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला को गाड़ी में बैठाया था। इसके बाद उसके साथ गाड़ी में रेप किया।
मामला फरीदाबाद के कल्याणपुरी इलाके का है। पीड़िता की बहन ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे उनकी छोटी बहन का फोन आया। उसने बताया था कि उसकी घर में मां से कहासुनी हो गई है। इसलिए, वह दोस्त के घर जा रही है। दो-तीन घंटे में लौट आएगी।
बहन का कहना है कि दोस्त के घर से निकलने में महिला को देर हो गई। जब वह रात करीब 12 बजे दो नंबर चौक से कल्याणपुरी 3 नंबर चौक तक जाने के लिए सवारी ढूंढ रही थी, तब उसने वैन से लिफ्ट ली। उसमें 2 युवक सवार थे।
पीड़ित की बहन का आरोप है कि दोनों युवक उसे कल्याणपुरी चौक के बजाय गुरुग्राम रोड की ओर ले गए। वे गुरुग्राम हनुमान मंदिर से भी आगे ले जाकर उसे 3 घंटे तक सड़क पर वैन में कैद कर घूमते रहे। इस दौरान उसके साथ रेप किया। उसने विरोध भी किया, लेकिन गाड़ी से बाहर आवाज नहीं निकल पाई और रोड भी सुनसान पड़ा था, जिससे सुनने वाला कोई नहीं था।

