गुरुग्राम में रेप के बाद युवती का मर्डर

 
गुरुग्राम में रेप के बाद युवती का मर्डर

गुरुग्राम में एक महिला की अर्धनग्न हालत में डेडबॉडी मिली है। पंचगांव के पास शनिवार दोपहर को ये शव बरामद हुआ है। महिला कमरे से नीचे अर्धनग्न थी। जिससे पुलिस को आशंका है कि रेप के बाद महिला का मर्डर कर दिया गया। महिला के गले पर निशान भी मिले है।

मानेसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान के लिए आसपास के लोगों को दिखाया। पहचान नहीं होने पर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाने की तैयारी कर रही है।

यहां बाघनकी रोड पर धीरज धर्मकांटा के पास यह डेडबॉडी पड़ी हुई थी।

स्थानीय लोगों ने दोपहर करीब 12 बजे लाश देखी और तुरंत मानेसर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से रेप और मौत के सही कारण का पता चलेगा।

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि महिला की पहचान हो सके और आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके।

पुलिस प्रारंभिक जांच में ये सब सामने आया पुलिस जांच में सामने आया कि महिला का गला रस्सी से दबाया गया है। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में रेप के बाद हत्या होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस को मौके से महिला का मोबाइल फोन नहीं मिला है। न ही कोई अन्य सामान नहीं मिला है। जिस जगह पर शव मिला है, वहां खाली जगह में मलबा पड़ा हुआ है। इसी में ईंटों के बीच बॉडी मिली है। यह इलाका पंचगांव के साथ लगाता है, रेजिडेंशियल है। जोकि थोड़ा आउटर में एरिया है।