करनाल में महिला से पुलिसकर्मी ने किया रेप
करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र में एक गांव की महिला ने पुलिस महकमें के हवलदार पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि फेसबुक पर दोस्ती करने वाले एक पुलिस हवलदार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया।
महिला का कहना है कि जब उसके परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उसके पति और परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। शिकायत के आधार पर घरौंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब तीन महीने पहले उसकी फेसबुक पर पानीपत के विरेंद्र से दोस्ती हुई। विरेन्द्र ने खुद को पुलिस महकमें में हवलदार बताया और उसकी ड्यूटी कैथल रोड पर थाना में है।
बातचीत के दौरान आरोपित ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं। पीड़िता ने कहा कि वह विरेन्द्र से 2-3 बार होटल में भी मिली, जहां उसने शादी का झांसा देकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला के मुताबिक, इस बीच जब उसके परिवार वालों को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो पति और अन्य परिजनों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
घर से निकलने के बाद पीड़िता ने जब आरोपी से शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया और अपने पास रखने से साफ मना कर दिया। महिला ने कहा कि अब उसके पास कोई सहारा नहीं है और वह मानसिक रूप से काफी परेशान है।
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है और शिकायत में उसने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में उसके साथ कोई अनहोनी घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार आरोपी होगा।

