आत्मदाह कर रही महिला सरपंच गिरफ्तार:समर्थकों की पुलिस से झड़प

हरियाणा के अंबाला में आत्मदाह की कोशिश कर रही महिला सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माजरा गांव की सरपंच नेहा शर्मा ने पंचायत की जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि मैं आत्मदाह कर लूंगी। लगातार लेटर लिखने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
मंगलवार रात DC अजय सिंह तोमर ने सरपंच नेहा शर्मा को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और आत्मदाह की धमकी देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। बुधवार सुबह नेहा शर्मा ने इसके विरोध में गांव में रैली निकाली।
इसके बाद वह शहजादपुर के त्रिवेणी चौक पर पहुंच गईं और खुद को आग लगाने की कोशिश की। तभी पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सरपंच के समर्थकों और पुलिस में झड़प भी हुई।
24 जून को कब्जा हटवाने पहुंचा था प्रशासन: माजरा गांव की महिला सरपंच नेहरा शर्मा ने कहा कि पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। पंचायत ने रेजोल्यूशन पास किया कि इनसे कब्जा खाली कराया जाएगा। हमने इसे लेकर प्रशासन को लेटर लिखे थे। 24 जून को कब्जा खाली कराने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्त की गई। इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी माजरा गांव पहुंचे, लेकिन कब्जा खाली करवाए बगैर लौट गए।
मैं बदनामी सहन नहीं कर पा रही: नेहा शर्मा ने 26 जून को प्रशासन को एक एफिडेविट दिया। उन्होंने कहा कि कब्जाधारियों के पास कोई भी कोर्ट के स्टे का ऑर्डर नहीं था। फिर भी प्रशासन ने कब्जा नहीं हटवाया। इस बदनामी को मैं सहन नहीं कर पा रही हूं। इसलिए 2 जुलाई को शहजादपुर की त्रिवेणी चौक पर आत्मदाह कर लूंगी। इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।