चाकू से गला काटकर महिला कारोबारी की हत्या

झज्जर में महिला कारोबारी की हत्या कर दी गई। हत्या से पहले महिला ने सीमेंट फैक्ट्री में काम करने गए अपने बेटे को फोन कर कहा कि तेरे पापा झगड़ा कर रहे है। सोमवार सुबह जब बेटा घर पहुंचा तो महिला की डेडबॉडी घर में पड़ी मिली। उसकी गला काट कर हत्या की गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने महिला के बेटे और अन्य परिजनों से मामले की जानकारी ली है।
महिला की पहचान बाला निवासी गांव खानपुर के रूप में हुई है। उधर, आशंका जताई जा रही है कि महिला की उसके पति विजय ने ही हत्या की है। वह फरार बताया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
साल्हावास थाना SHO ने बताया कि महिला बाला झाड़ली में किसी व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में होटल चलाती थी। बाला की शादी भिवानी जिले के सुई बलियाली गांव निवासी विजय से हुई थी। दोनों के 3 बच्चे हैं, जिनमें एक लड़की और 2 लड़के हैं। लड़की की शादी हो चुकी है। वह ससुराल न रहकर वह अपने दो बच्चों के साथ मायके खानपुर गांव में ही रहती थी।
SHO ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि बाला का बड़ा बेटा साहिल नजदीक के ही एक गांव में सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। वह रात को फैक्ट्री में काम पर गया हुआ था, जबकि छोटा बेटा अपनी शादीशुदा बहन के पास ही रहकर पढ़ाई करता है। सोमवार की रात बाला और उसका पति ही घर में थे।
पुलिस के मुताबिक, बाला ने रात साढ़े 9 बजे महिला ने बेटे साहिल को फोन किया था। महिला ने बेटे को बताया था कि तेरे पापा शराब पीकर आए हैं और झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद महिला की किसी से बात नहीं हुई। सुबह जब बेटा काम से लौटा तो बाला की डेडबॉडी देख पुलिस को फोन किया।
साल्हावास थाना SHO ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। फिलहाल परिजनों से मामले की जानकारी की जा रही है। महिला का पति फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।