भिवानी में ट्रेन से महिला का कैश-जेवर का बैग चोरी 

 
भिवानी में ट्रेन से महिला का कैश-जेवर का बैग चोरी 

भिवानी में चोरी की दो अलग-अलग वारदात सामने आई हैं। एक वारदात भिवानी रेलवे एक्सटेंशन की है, जहां बीकानेर से हरिद्वार सफर कर रहे परिवार में से महिला का पैसों से भरा बैग अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं दूसरी वारदात हालु बाजार की है। जहां बंद मकान में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने कैश व आभूषण चोरी कर लिए।

राजस्थान के बीकानेर के कालूवास डूमरगढ़ निवासी देवीदत्त जोशी ने जीआरपी पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह परिवार के साथ डूमरगढ़ से हरिद्वार ट्रेन में जा रहा था। इसके लिए ट्रेन के कोच में बैठकर यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान भिवानी रेलवे एक्सटेंशन पर उसकी पत्नी का हैंड बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया।

चोरी किए गए बैग में 60 हजार रुपए कैश व एक मोबाइल फोन था। जब इसका पता लगा तो उन्होंने मामले की शिकायत जीआरपी पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

दूसरा मामला : बंद मकान में चोरी भिवानी के हालु बाजार निवासी विनोद उर्फ अनूप शर्मा ने दिनोद गेट पुलिस चौकी में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 11 अप्रैल को डेढ़-दो बजे किसी अज्ञात ने घर में घुसकर चोरी कर ली। अज्ञात व्यक्ति ने छोटी से 20 हजार रुपए, एक जोड़ी चांदी की चुटकी, एक सोने की नोज पिन भी चोरी करे ले गए। जब चोरी हुई तो वे सामने वाले घर में सो रहे थे। इसके बाद चोरी की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।