जिले के सभी शक्ति केंद्रों पर काम चल रहा है सुचारू रूप से : विरेंद्र कौशिक
भिवानी:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक मजबूती को लेकर शनिवार को तोशाम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में एक महत्वपूर्ण शक्ति केंद्र बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राजनैतिक चुनौतियों को देखते हुए धरातल पर पार्टी के आधार को और अधिक सशक्त बनाना था। बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने की।
मुख्य वक्ता फणींद्रनाथ शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि भाजपा की असली ताकत उसका समर्पित कार्यकर्ता है। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए माइक्रो मैनेजमेंट पर जोर देते हुए कहा कि हर शक्ति केंद्र को अपने अधीन आने वाले बूथों पर पैनी नजर रखनी होगी और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना होगा।
शर्मा ने निर्देश दिए कि पन्ना प्रमुखों के साथ निरंतर बैठकें की जाएं ताकि मतदाताओं के साथ सीधा और जीवंत संपर्क बना रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि संगठन में अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। हर कार्यकर्ता को एक सिपाही की भांति पार्टी की विचारधारा का प्रचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन केवल कागज पर नहीं, बल्कि जमीन पर दिखता है। हमारे शक्ति केंद्र ही वह धुरी हैं, जिसके इर्द-गिर्द पार्टी की विजय गाथा लिखी जाती है। हमें हर मतदाता तक पहुंचकर उनके विश्वास को जीतना है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने संगठन महामंत्री को आश्वस्त किया कि भिवानी जिला भाजपा का अभेद्य किला बना रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शक्ति केंद्रों पर काम सुचारू रूप से चल रहा है और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं, वे हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं। उन्होंने कहा कि संगठन महामंत्री द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को हम अक्षरश: लागू करेंगे।
भिवानी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ आने वाले समय में पार्टी के हाथ मजबूत करने के लिए तैयार है। इस मौके पर चारों मंडल अध्यक्ष विक्की मेहता, कुलदीप महला, जगत कौशिक व सतीश प्रजापति सहित जिला प्रभारी रेणु डाबला, चारो मंडल अध्यक्ष, रमेश लालावास, सुनील शास्त्री, रविंद्र बापोड़ा, नंदराम धानिया सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

