भिवानी में 6-7 नवंबर को होगा युवा महोत्सव 

 
भिवानी में 6-7 नवंबर को होगा युवा महोत्सव 

भिवानी के एसडीएम महेश कुमार की अध्यक्षता में 6 से 7 नवंबर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव बारे समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में एसडीएम ने महोत्सव के लिए गठित कमेटी को अलग-अलग कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी।

एसडीएम ने आईटीआई प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में किसी तरह की कमी नही रहनी चाहिए।

बैठक में आईटीआई प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि महोत्सव आईटीआई में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी भाग लेंगे। 

इस महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। इस महोत्सव में लोक नृत्य, लोक गायन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। महोत्सव में भाग लेने के लिए युवा पांच नवंबर को पांच बजे तक अपने आवेदन आईटीआई में दे सकते हैं। डांस एवं म्यूजिक से संबंधित कार्यक्रम राजीव गांधी महिला महाविद्यालय में आयोजित होंगे।

 एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि युवा महोत्सव में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम भव्यता के साथ-साथ मर्यादित ढंग से होने चाहिए। कार्यक्रमों में देश व प्रदेश की संस्कृति के साथ राष्ट्र भक्ति की भावना हो, ताकि युवा पीढ़ी कार्यक्रमों से प्रेरणा ले सके।

उन्होंने कहा कि निर्णायक मंडली द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वालों का नाम निकाला जाएगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, राजकीय महाविद्यालय से डा. हरिओम शर्मा, प्राचार्या डा. गीता, माय भारत से जितेन्द्र सैनी व ज्ञानेन्द्र राज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।