लक्ष्य प्राप्त करने के लिए युवा करें कड़ी मेहनत: डॉ पवन शर्मा
तोशाम।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल साक्षर नहीं, बल्कि शिक्षित बनाना जरूरी है।
बोर्ड चैयरमैन सोमवार को गांव बुशान में निशुल्क बाबा भैरू नाथ लाईब्रेरी समिति के तत्वावधान में आयोजित बाबा भैरू नाथ प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान बोर्ड चैयरमेन ने लेफ्टिनेंट अंकित शर्मा सहित विभिन्न 11 स्कूलों के प्रतिभावन छात्रों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि विजय पहलवान सरपंच नाथूवास रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मेहर चंद ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अकाउंट ऑफिसर जितेंद्र श्योराण व पूर्व सरपंच बीर सिंह रहे वहीं महंत पूर्णनाथ का विशेष सानिध्य रहा। सभी अतिथियों को लाईब्रेरी कमेटी व ग्रामवासियों ने फूल मालाएं व समृति चिंह भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम शुरू करने से पहले वीर शहीद हवलदार विजय सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित किए।
बोर्ड चैयरमैन डॉ पवन शर्मा ने छात्र छात्राओं को आहवान किया कि लक्ष्य निर्धारित कर दृढ निश्चय से पढाई के प्रति जुनून पैदा कर कड़ी मेहनत करें। युवा पुस्तक पढने की आदत विकसित करें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ अभ्यास पर पूरा ध्यान दें तथा नियमित अंतराल पर स्वयं का मुल्यांकन भी करते रहें।
बोर्ड चैयरमेन ने भारतीय सेना में लगे लेफ्टिनेंट अंकित शर्मा को स्मृति चिन्ह् भेट कर सम्मानित किया।उन्होंने युवाओं को अंकित शर्मा से प्रेरणा लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करना चाहिए।
बच्चों को मोबाइल का सही उपयोग सिखाए...
डॉ. शर्मा ने अभिभावकों से अपील की, कि वे बच्चों को मोबाइल के सही उपयोग के बारे में जागरूक करें। चैयरमेन ने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। माता-पिता को मालूम होना चाहिए कि उनके बच्चे की बैठक किन युवाओं के साथ है। उन्होंने युवाओं से मोबाइल फोन के दुरूपयोग से भी बचने का आग्रह किया।
अति विशिष्ट अतिथि विजय पहलवान सरपंच नाथूवास ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशे की दलदल में धंसता जा रहा है। युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक होना चाहिए।विशिष्ट अतिथि अकाउंट ऑफिसर जितेंद्र श्योराण ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट रास्ता नहीं है। कड़ी मेहनत और लगन ही आपको सफलता दिला सकती है। सफलता हासिल करने के लिए अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने अभिवावकों से अपील की कि बच्चों पर अपने केरियर को लेकर किसी तरह का दबाव ना बनाएं उनको रुचि अनुसार आगे बढने देना चाहिए।
इन सरकारी स्कूलों के बच्चों को किया सम्मानित...
प्रतिभा सम्मान समारोह में बुशान, संडवा, हसान, रोढा, ईशरवाल, भेरा, मंढाण, भारीवास, पटौदी व खरकड़ी झांवरी के दसवीं व बारहवीं में मेरिट आने वाले छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा खिलाड़ियों व जेआरएफ व नेट की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महंत पूर्ण नाथ, जयसिंह कोच, प्रधान मा. दलबीर, प्रधान नरेश शर्मा, संदीप गौड़, दुलीचंद, सतबीर चैयरमेन, बृजपाल फौजी, विक्रम सिहं, हैडमास्टर रामधारी शर्मा, सत्यवान शर्मा , मास्टर विनोद लडवाल, विनोद शर्मा, मास्टर रोहतास, मास्टर संजय, मास्टर दिनेश ,सुशील शर्मा, लक्ष्मीनारायण चौहान, निहाल सिह, प्रधान मास्टर संजय, मास्टर पवन स्वामी,पूर्व प्रधान वजीर सिह, रामचन्द्र स्वामी, जगदीश सांगवान, शमशेर, खंजाची संदीप कुमार, राजेश डीपी, मास्टर उमेद, मास्टर राजेश, संतोष सांगवान,सुखबीर संडवा, संजय स्वामी, विशाल, सुमित, सचिन आदि मौजूद रहे।

