बहल।
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बहल कस्बे में सीवरेज और पेयजल की सुचारू व्यवस्था की मंजूरी के लिय 70 करोड़ के एस्टीमेट भेजे गए हैं,जो शीघ्र ही मंजूर करवा दिए जायेंगे। अलावा बहल के सौंदर्यीकरण के लिए बहल के बीचो बीच मुख्यमार्ग पर डिवाइडर बनवाए जायेंगे, सुंदरता के लिए पौधे लगवाए जाएंगे ताकिआने वाले लोगों को बहल की सुंदरता दिख सके।
बहल में चोरी आदि की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। कृषि मंत्री ने श्याम मंडल कमेटी को एक लाख की ग्रांट देने की घोषणा की।कृषि मंत्री जेपी दलाल गत सायं बहल में आयोजित श्री श्याम बाबा के भव्य जागरण में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लेने के उपरांत भक्त जनों को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के लोगों की खुशहाली व समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों से आमजन व बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते हैं मानवता की सेवा करने की भावना उत्पन्न होती है क्योंकि मानवता की सेवा ही भगवान की सेवा है। मानवता की सेवा में ही भगवान वास करते हैं। मानव को अच्छे कर्म करने चाहिए। जरूरतमंद लोगों की मदद और सेवा करनी चाहिए। लोगों को देश और समाज हित में कार्य करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी संत है जो निस्वार्थ भाव से देश हित और समाज हित में कार्य कर रहे हैं। आज विदेशों में भी भारतवर्ष की साख है। अमेरिका और इंग्लैंड जैसे विकसित देश भी भारत के प्रधानमंत्री के फैसले में विश्वास रखते हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal