भिवानी ।
मनोज निवासी कोंट रोड दादरी गेट भिवानी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 10 जनवरी 2023 की शाम को अपनी स्कूटी पर सब्जी मंडी से अपने घर पर जा रहा था। जो एमसी कॉलोनी के पास पहुंचने पर अपनी स्कूटी पर रोककर शिकायतकर्ता फोन पर बात कर रहा था। तभी दो लड़के वहां पर आए जिन्होंने पिस्टल पॉइंट पर शिकायतकर्ता से पर्स व रुपए छीन कर ले गए। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में पंजीबद्ध किया था।
दिनांक 20 जनवरी 2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक आनंद कुमार ने स्कूटी सवार व्यक्ति से पिस्टल पॉइंट पर रुपए छीनने के मामले में दो आरोपियों को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी जैन चौक भिवानी, विपिन पुत्र सुरेश कुमार निवासी दुर्जनपुर, भिवानी
पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से शिकायतकर्ता के छीने हुए रुपए में से 1,000/- रुपए, स्कूटी की चाबी, आधार कार्ड व शिकायतकर्ता का पर्स बरामद किया गया है।
जांच इकाई के द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने का आदेश दिए हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal