कुरुक्षेत्र, गांव अरुप नगर में झुग्गी-झोपड़ी में जिंदा जलीं दो बच्चियां, कई पशुओं की मौत

79
SHARE

शाहबाद (कुरुक्षेत्र)

शाहबाद के गांव रुप नगर की माया कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक झुग्गी में आग लग गई। झुग्गी में मौजूद दो बच्चियों की आग में जलने से मौत हो गई, इनमें से एक बच्ची 4 साल की थी व एक बच्ची 10 वर्ष की थी। वही लगभग 20 बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

जानकारी के अनुसार अरुप नगर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला कौशिक व उसकी पत्नी लक्ष्मी मंगलवार सुबह स्टेशन पर काम करने के लिए गए हुए थे। कौशिक के तीन बच्चे शारदा, राधिका व सन्नी झुग्गी में थे। झुग्गी झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसमें 4 वर्षीय शारदा और 10 वर्षीय राधिका की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई और उनका 6 वर्षीय भाई सन्नी झोपड़ी से बाहर निकल गया और वह बच गया। दो लड़कियों के साथ करीब 20 बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गई। थाना प्रभारी राकेश कुमार और उप मंडल अधिकारी कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन दोनों बच्चियों को नहीं बचाया जा सका। लड़कियों की माता लक्ष्मी ने बताया कि उसके तीनों बच्चे कॉलोनी में बनी झोपड़ी में थे। वह और उसका पति काम पर गए हुए थे। पुलिस तथ्य जुटाने की कोशिश कर रही है। दोनों लड़कियों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र भेजा गया है। वही दोंनों बच्चियों की मौत के बाद से मां का रो-रोकर कर बुरा हाल है। ग्रामीण मां को ढांढस बंधाने में लगे है। 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal