Haryanvi Dance: सुनीता बेबी का धमाकेदार डांस देख स्टेज पर कूदे ताऊ, वायरल हुआ Video

209
SHARE
Haryanvi Dance: सुनीता बेबी का धमाकेदार डांस देख स्टेज पर कूदे ताऊ, वायरल हुआ Video

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों में धूम मचाते हुए आपने मशहूर डांसर सपना चौधरी देखा ही होगा। मगर अब हरियाणा में कई फेमस डांसर आ चुकी है। जो डांस के मामले में सपना को भी फेल करती है। इनका डांस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है।

एक ऐसी ही मशहूर डांसर है सुनीता बेबी। वह अपने लटको झटको से हर किसी को मदहोश कर देती है। सुनीता बेबी के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं। जैसे ही वह स्टेज पर आती है तो युवा, जवान और बूढे सभी डांस करने को मजबूर हो जाते है। अब इन दिनों उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रही है। सुनीता बेबी को डांस करता देख वहां मौजूद लोग सीटी बजाने लगते है।

नारंगी रंग के टाइट सूट में सुनीता बेबी स्टेज पर धमाल मचा रही है। तभी स्टेज पर एक ताऊ आते है। उन्हें सुनीता का डांस इतना पसंद आता है कि वह अपनी पूरी जेब खाली कर उनपर पैसों की बरसात कर देते है। सुनीता स्टेज पर डांस करते हुए दर्शकों को इशारे भी करती है। उनके चेहरे की खूबसूरती और हाव भाव देखने लायक है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। दर्शक सुनीता की कातिल अदाओं पर लट्टू होते हुए नजर आ रहे है।