रोहतक।
जिले के चिड़ी गांव में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां चुनाव हारने वाले उम्मीदवार काला चेयरमैन का जबरदस्त सम्मान हुआ। उम्मीदवार को 2.11 करोड़ कैश और एक लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ी देकर सम्मानित किया गया। गांव के लोगों ने यह सारा रुपया इकट्ठा किया। फिर गांव में बड़ा समारोह रखा।
यही नहीं अब खाप पंचायत में भी हारे उम्मीदवार को बड़ा पद देने की तैयारी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव में भाईचारा कायम रखने के लिए ऐसा किया। इस सम्मान से ग्रामीणों ने आपसी द्वेष खत्म होगा। हारे उम्मीदवार के सम्मान समारोह और उन्हें मिली रकम की अब खूब चर्चा हो रही है।
रोहतक में पंचायती चुनाव दूसरे चरण में हुए। इस दौरान गांव चिड़ी से 2 उम्मीदवार नवीन कुमार और धर्मपाल उर्फ काला चेयरमैन ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी। चुनाव के दौरान नवीन को जीत हासिल हुई और वे सरपंच बने। वहीं धर्मपाल को 66 वोट से हार का सामना करना पड़ा था।
पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशी धर्मपाल जब कार्यक्रम में पहुंचे तो उसका ढोल बाजे के साथ स्वागत किया। वहीं इस दौरान पहुंची खाप पंचायतों ने भी सम्मानित करने का निर्णय लिया और खाप पंचायतों में महत्वपूर्ण पद देने की भी घोषणा की।
रोहतक में पंचायती चुनाव दूसरे चरण में हुए। इस दौरान गांव चिड़ी से 2 उम्मीदवार नवीन कुमार और धर्मपाल उर्फ काला चेयरमैन ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी। चुनाव के दौरान नवीन को जीत हासिल हुई और वे सरपंच बने। वहीं धर्मपाल को 66 वोट से हार का सामना करना पड़ा था।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulcha