रोडवेज बस व डम्फर की टक्कर में तीस घायल एक की मौत

 
रोडवेज बस व डम्फर की टक्कर में तीस घायल एक की मौत
भिवानी। भिवानी जींद रोड पर रोडवेज बस व डम्फर की भयंकर टक्कर में करीब तीस लोग घायल हो गए व एक युवक की मौत हो गई। सभी घायलों को भिवानी सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस भिवानी बस स्टैण्ड से सवारी लेकर जींद के लिए निकली थी, इसी दौरान धनाना पहुंचने पर ऑवरटेक करने के चक्कर में डम्फर से जोरदार चक्कर हो गई। टक्कर इंतनी भंयकर थी कि बस व डम्फर एक दूसरे में फंस गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर रोडवेज जीएम मनोज कुमार व एसएचओ सदर जयसिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को भिवानी सामान्य अस्पताल में ईलाज के लिए पहुंचाया गया। इस मामले में एसएचओ जयसिंह ने बताया कि हरियाणा रोडवेज बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मुकदमा दर्ज किया है।     अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे  https://www.youtube.com/bhiwanihulchal