Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 174 मिलियन लोगों ने देख धांसू रोमांस

 
bhojpuri song

Bhojpuri Song: भोजुपरी गानों का हर तरफ बोलबाला है। इन दिनों हर किसी के सिर पर भोजपुरी गानों का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। भोजपुरी एक्टर और सिंगर नीलकमल के गानों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इन दिनों नीलकमल का गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। आज हम आपको जिस गाने के बारे में बताने जा रहे हैं वो बहुत वायरल हुआ।


नीलकमल सिंह के इस गाने में पारूल यादव भी नजर आ रही है। गाने में दोनों की बॉन्डिंग बहुत शानदार लगती है। वीडियो में नीलकमल पारुल संग जबरदस्त रोमांस करते दिख रहे हैं।

इस गाने में एक्ट्रेस नीलकमल सिंह को कहती है कि  "बानी तबाह तूहूं छोड़ेल न बाह ओने खिचेला बबुआ अचरा के, काहे बाल उखमजल साईयां लइका खेलाई की तोहारा के," इस गाने में दोनों के साथ एक बच्चा भी दिख रहा है।

इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। यूट्यूब पर यह गाना फैंस को खूब भा रहा है। इस गाने को 174 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस गाने को 5 लाख लोगों ने लाइक किया है।