Bigg Boss 18: चाहत पांडे की मां देंगी 21 लाख रुपये का इनाम, मेकर्स को दिया बेटी का बॉयफ्रेंड को ढूंढ निकालने का चैलेंज !

 
चाहत पांडे की मां देंगी 21 लाख रुपये का इनाम, मेकर्स को दिया बेटी का बॉयफ्रेंड को ढूंढ निकालने का चैलेंज !

Bigg Boss 18: चाहत पांडे की मां ने अपनी बेटी का मेकर्स को बॉयफ्रेंड को ढूंढ निकालने का चैलेंज दे दिया है, Bigg Boss 18 अपने अंतिम चरण पर है। फिनाले से पहले बड़े खुलासे हो रहें है। 

 जानकारी के मुताबिक, हाल में हुए फैमिली वीक में चाहत पांडे की माँ ने अविनाश समेत कई कंटेस्टेंट के चरित्र पर सवाल उठाए थे। Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 जानकारी के मुताबिक, बाद में सलमान ने चाहत के सामने एक तस्वीर रख कर उनके रिलेशनशिप में होने की बात पर सवाल किए थे। अब चाहत की मां ने मेकर्स को ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि मेकर्स उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड का नाम या उसकी तस्वीर ढूंढ कर लाते हैं तो वो उन्हें 21 लाख इनाम देंगी।

बिग बॉस की खबर देने वाले खबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चाहत पांडे की मां के बयान को कोट करते हुए लिखा है। एक्ट्रेस की मां ने कहा ‘अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम या उसका पिक्चर ढूंढ के लेकर आते हैं तो मैं उन्हें 21 लाख प्राइस मनी कैश दूंगी।'

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का खुलासा किया, जिसके बाद रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने बिग बॉस मेंज जाने से पहले अपनी मां को बॉयफ्रेंड से मिलवाया था। लेकिन उनकी मां दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थीं। मां चाहती हैं कि उनकी बेटी जाति में ही किसी से शादी करें। Bigg Boss 18

बता दें, हाल में हुए फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां ने बेटी को चरित्रवान बताया था और बाकी कई कंटेस्टेंट के करैक्टर पर सवाल उठाए थे। अविनाश के बारे में कहा था कि गांव में गोबर डालने वाली लड़की भी उसे घास नहीं डालेगी।