ट्रैक्टर पर चढ़ते समय राज्यमंत्री धानक को लगी चोट, जनसभा के बीच में करवाई मरहम पट्टी

 
ट्रैक्टर पर चढ़ते समय राज्यमंत्री धानक को लगी चोट, जनसभा के बीच में करवाई मरहम पट्टी
जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला के साथ शनिवार को हरियाणा के भिवानी जिले के बवानीखेड़ा हलके के गांव सिवाड़ा में पहुंचे राज्यमंत्री अनूप धानक ट्रैक्टर पर चढ़ते समय चोटिल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही गांव सिवाड़ा के उपस्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचे और उनकी मरहम पट्टी की।
दिग्विजय चौटाला राज्यमंत्री के साथ जब गांव सिवाड़ा में पहुंचे तो युवाओं ने उनसे आग्रह किया कि वे जनसभा तक ट्रैक्टर पर आएं। इस पर वे राजी हो गए और ट्रैक्टर पर चढ़ गए। उनके साथ ही राज्यमंत्री अनूप धानक भी ट्रैक्टर पर चढ़ने लगे तो उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रैक्टर पर गिर गए। इससे उनकी कोहनी पर चोट लग गई। चोट लगते ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनको संभाला और उपचार कराया।
एक सप्ताह में निर्माण संबंधी समस्याओं का एस्टीमेट तैयार कर भिजवाएं : दिग्विजय जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक के साथ शनिवार को हलका बवानीखेड़ा के 10 गांवों का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी और जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। दिग्विजय ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्माण संबंधी समस्याओं का एक सप्ताह में एस्टीमेट तैयार करके उनके पास भिजवाने के निर्देश दिए। प्रदेश में रोजगार देने के लिऐ जिम्मेदार हैं और तभी 75 फीसदी आरक्षण का कानून बनवाया दिग्विजय ने कहा कि बर्बाद फसलों की विशेष गिरदावरी सरकार ने करवाई है। मुआवजा देने के निर्देश भी दे दिये गए हैं। वहीं रोजगार को लेकर बिहार में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज व प्रदेश में पेपर लीक व रद्द होने को दिग्विजय चौटाला ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार देने के लिए वे जिम्मेदार हैं और तभी 75 फीसदी आरक्षण का कानून बनवाया है। दिग्विजय ने कहा कि आगे पेपर लीक या रद्द ना हों इसके लिए कड़े कदम उठाए हैं। गांव तालु को निजी कोष से दिए 5.51 लाख रुपये दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव तालु की पंचायत की मांग पर निजी कोष से 5 लाख 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। दिग्विजय ने कहा कि गोमाता का हमारे समाज में पूज्यनीय स्थान है। उनकी देखरेख के लिए आगे भी उचित आर्थिक सहायता करवाई जाएगी।   अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे  https://www.youtube.com/bhiwanihulchal