Seema Haider ने दिया पाकिस्तानियों को दिया करारा जबाब, सोशल मीडिया पर हुआ खूब वायरल
Seema Haider : देश में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले सीमा हैदर और सचिन मीणा फिलहाल साथ है, दोनों से जुड़ा अब कुछ एस सामने आया है जिसे सुनकर सब चौक गए है, जानकारी के मुताबिक, सभी को पता हैं कि सीमा हैदर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सभी खुद बताया था।
कुछ समय पहले पाकिस्तानियों ने कहा था कि,''सचिन मीणा के बस की नहीं है कि वो बच्चे पैदा कर सके।''
फिर सोशल मीडिया पर सीमा हैदर ने काफी पहले पाकिस्तानियों को उलट जवाब दिया था।
क्या बोलीं सीमा
जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर रिपोर्टर से बात कर रही हैं। इस दौरान मौके पर उनके वकील और मुंह बोले भाई भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में रिपोर्टर पूछता है, ''पाकिस्तानियों को कुछ कहना है?'' सीमा हैदर ने कहा, ''उनको कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनको मार पड़ गई अब।''
रिपोर्टर- ''वो कह रहे थे सचिन के बस की नहीं है बच्चे पैदा करना।'' सीमा हैदर ने जवाब दिया, ''अब है, और भी कर लेगा भेजो तो।'' वकील ने कहा- ''नहीं ऐसा नहीं है सचिन, ऐसा सचिन हमारा कैसे हो सकता है।'' सीमा ने कहा, ''अब सचिन का बच्चन होने वाला है, आकर जच्चा कर लो।''
फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप
सीमा हैदर सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखी थीं। पुराने वीडियो में सचिन मीणा ने सीमा हैदर से खबर प्रेग्नेंसी की खबर मिलने के बाद उनको कसकर गले लगा लिया था और टेस्ट किट को अपने सीने से लगा लिया।

