बवानी खेड़ा।
बवानी खेड़ा में वार्ड नंबर 12 में कई दिनों से लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी हालात नहीं सुधरे तो महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने गली में आकर खाली बर्तन रख कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बवानी खेड़ा में वार्ड 12 निवासी सीमा, सुरेंद्र, प्रीति, सुमित्रा रानी, किरण, सुरेश, किरण, रमेश, मुरारी, सरोज, शीला, संतोष आदि ने बताया कि उनके घर नागरिक अस्पताल के साथ वाली गली में स्थित हैं। यह हांसी-भिवानी मुख्य रोड पर हैं। उनके घरों में काफी दिनों से पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंच रही है। इसके चलते उन्हें दूर दराज से पानी लाकर घरेलू जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है। वहीं पीने के लिए भी खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को बता चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पानी की समस्या के समाधान न होने को लेकर मजबूरन उनको प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस दौरान वार्ड वासियों ने नारेबाजी की व विभाग द्वारा जल्द समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
दूसरी तरफ जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सचिन कौशिक ने बताया कि वार्ड 12 के पानी के कनेक्शन द्वितीय जलघर से जुड़े हुए हैं,। आखिरी टेल पर पड़ते हैं। इस वार्ड में पानी का टैंकर भिजवाया गया। जल्द ही इनके कनेक्शन प्रथम जलघर से जोड़े जाएंगे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal