चरखी दादरी में युवक की गोली मारकर हत्या

980
SHARE

चरखी दादरी।

जिले के गांव कौशनी में सोमवार को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने उस पर 8 राउंड फायर किए। बाद में बाइक छोड़कर हमलावर पैदल ही भाग निकले। सूचना के बाद डीएसपी देशराज, सीआईए और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की है, लेकिन अभी उनका सुराग नहीं लगा है।

बताया गया है कौशनी गांव का मोहित (30) सोमवार काे गांव में ही घर के पास गली में खड़ा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने मोहित पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक के बाद एक उस पर 8 राउंड फायर किए गए। मोहित गोली लगने के बाद मौके पर ही गिर पड़ा। गोलियों की आवाज से पूरा गांव दहल उठा। लोग घरों से बाहर निकले।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal