हरियाणा के हिसार के आदमपुर क्षेत्र में एक 23 वर्षीय लड़की घर से चली गई। परिजनों ने लड़की को बहुत ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में गांव सांगरपुर निवासी व्यक्ति ने उसकी 23 वर्षीय बेटी 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई। वह अपना मोबाइल फोन भी साथ लेकर गई है। लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। इसक वजह से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
उसने बताया कि लड़की का हमने अपने स्तर पर पता लगा लिया है। लेकिन वह नहीं मिली है। वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। आदमपुर पुलिस ने लड़की के लापता होने का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। उसके मोबाइल की काल डिटेल खंगाली जा रही है।