रेवाडी 31.05.2021
हत्या के मामले मे रेवाडी पुलिस को मिली बडी सफलता गत 29 मई को गांव मुण्डनवास कमालपुर मे गोली मारकर चचेरे भाई कि हत्या कि गई थी
पुलिस अधीक्षक रेवाडी के दिशानिर्देशानुसार कसौला थाना पुलिस ने गोली चलाकर हत्या करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए हत्या मे शामिल 2 महिलाओ सहित कुल 3 आरोपियो को गिरफतार किया है।
गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान मुण्डनवास कमालपुर निवासी कविता पत्नि भूपेन्द्र उर्फ मोगली, सोनू पत्नि बिरसिंह व बिरसिंह पुत्र दुलीचन्द के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया गत 29 मई को दोपहर के समय भूपेन्द्र उर्फ मोगंली, उसका भाई बिरसिंह व उनकी पत्नि अपने पिता दुलीचन्द व मां के साथ झगडा करके मारपिट कर रहे थे। दुलीचन्द के द्वारा आवाज लगाने पर उसका छोटा भाई सुभाष व उसका भतीजा भीम वंहा पर आकर उनको समझाने लगे थे। तब उन्होने सुभाष के साथ भी मारपिट करनी शुरु कर दी। अपने पिता सुभाष की आवाज सुनकर उनके दोनो बेटे विजय ओर ब्रहमप्रकाश वंहा पर आए तो भूपेन्द्र उर्फ मोगली, उसकी पत्नी कविता, सोनू पत्नि बिरसिंह व बिरसिंह ने उनके साथ मारपिट करके उन पर गोलिया चला दि। गोली लगने से विजय पुत्र सुभाष कि मोत हो गई तथा उसका भाई ब्रहमप्रकाश घायल हो गया था। सुचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंचकर आरोपियो कि धरपकड के लिए अलग अलग टिमे गठित करके अपराधियो को ठिकाने पर दबिश देनी शुरु कि गई थी तथा मृतक के पिता कि शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ हत्या करने व आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके शव को अपने कब्जे मे लेकर नागरिक अस्पताल रेवाडी मे ऱखवाया गया था। बाद मे अगले दिन पोस्टमार्टम करवाकर डैड बाडी वारसान के हवाले कि गई। पुलिस ने जांच मे कार्यवाही करते हुए आरोपित 2 महिलाओ कविता पत्नि भूपेन्द्र उर्फ मोगली व सोनू पत्नि बीरसिंह निलासी मुण्डनवास कमालपुर को रविवार को गिरफतार कर लिया है। तथा मामले मे सलिंप्त आरोपी बिरसिंह व उसके साथी को पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने हत्या मे शामिल 2 महिलाओ सहित कुल 3 आरोपियो को गिरफतार कर लिया है। हत्या के मुख्य आरोपी भूपेन्द्र उर्फ मोगली को पकडने के लिए पुलिस उसके सम्भावित ठिकानो पर दबिश दे रही है। जल्द ही उसको भी गिरफतार कर लिया जाएगा। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।