बीपीएल परिवारों को हर साल मिलेंगे 18 हजार रुपये

136
SHARE

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटी तो समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए की पेंशन दी जाएगी।

अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फेंस बुलाई थी जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने समाजवादी पेंशन को लेकर कहा कि इस योजना का लाभ एक करोड़ गरीब परिवारों तक पहुंचेगा। अखिलेश यादव ने कहा, ”सबसे ज्यादा खाते समाजवादी पार्टी की सरकार ने खुलवाए थे। सबसे अधिक बैंकों के ब्रांच समाजवादी सरकार में खुले थे और सबसे पहले डीबीटी के माध्यम से अकाउंट में सीधा पैसा पहुंचाने का काम समाजवादी सरकार में हुआ था, लेकिन झूठों से कैसे मुकाबला करें।”

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal