बवानीखेड़ा : एडीसी ने अनाज मंडी में खरीद कार्य का किया निरीक्षण

142
SHARE

बवानीखेड़ा।

एडीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बुधवार को बवानीखेड़ा अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में फसल खरीद कार्य का निरीक्षण किया तथा उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद व उठान कार्य में संबंधित अधिकारी व ठेकेदार किसी भी तरह से लापरवाही न बरतें।
निरीक्षण के दौरान किसानों व आढ़तियों ने एडीसी डॉ.वशिष्ठï के सामने टोकन समय पर न मिलने व उठान कार्य धीमा होने की शिकायत दी। इस पर एडीसी ने वेयर हाउस, हैफेड व मार्केट कमेटी के अधिकारियों तथा ठेकेदारों को बुलाया और उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में ड्यूटी देने वाले पटवारियों का मोबाईल नंबर सार्वजनिक रूप से अनाज मंडी परिसर में चस्पा किया जाए ताकि फसल बिक्री के दौरान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल से संबंधित किसानों की समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जा सके। इसके साथ उन्होंने निर्देश दिए कि जिस भी अधिकारी या कर्मचारी की ड्यूटी अनाज मंडी में लगे, वह अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह से गंभीर रहे और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कौताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एडीसी डॉ. वशिष्ठï ने मंडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ही खरीदी जाए। किसानों को टोकन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने ने मार्केट कमेटी को निर्देश दिए कि मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। मंडी में किसानों के समक्ष पेयजल आदि की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal