भिवानी: उत्साह और जोश के साथ अंतिम रिहर्सल में किया योगाभ्यास  

158
SHARE

भिवानी।

उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की स्थानीय भीम स्टेडियम में फाईनल रिहर्सल की गई। हजारों की संख्या में विद्यार्थियों, अधिकरियों, कर्मचारियों व आमजन ने अंतिम रिहर्सल में उत्साह व जोश के साथ योगाभ्यास किया। अंतिम रिहर्सल नगराधीश हरबीर सिंह की देखरेख में आयोजित हुई। इस दौरान नगराधीश ने कहा कि योग से शारीरिक व मानसिक मजबूती मिलती है।
नगराधीश हरबीर सिंह ने अपना संदेश देते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर 21 जून को विश्व के लगभग सभी देशों में योगाभ्यास समारोह आयोजित किए जाते हैं। योग दिवस के आयोजन का उद्द्ेश्य लोगों को स्वास्थ्य व नियमित रूप से योग व प्राणायाम के प्रति जागरूक करना है। योग हमारे मन को मस्तिष्क के साथ जोड़ता है। वर्तमान समय में निरोगी रहने का एक मात्र सरल माध्यम नियमित रूप से योग व प्राणायाम करना है। उन्होंने विशेषकर विद्यार्थियों से कहा कि योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

रिहर्सल में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, खेल विभाग से कोच, खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, अधिकारी / कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउटस कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र सदस्य के अलावा आम नागरिकों ने  योगाभ्यास किया।
योगाचार्य डॉ. निशा, योगाचार्य गजानंद शास्त्री व योग सहायक कविता ने अंतिम रिहर्सल में योगासन व प्राणायाम करवाएं। उन्होंने योग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी व योगासन से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।
नगराधीश ने आयुर्वेद के जनक व भगवान धनवंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर फाइनल रिहर्सल का शुभारंभ किया। राष्टï्रगान के साथ में योग दिवस की अंतिम रिहर्सल का समापन्न हुआ। हालुवासिया विद्या विहार के विद्यार्थियों ने राष्टï्रगान की प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. संजय वैद्य, अनीशा शर्मा, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. विरेन्द्र पंवार, डॉ. संजय तिगड़ाना, डॉ. मनोज भारद्वाज, पंकज सिंगल, अशोक कुमार, मोईन खान, राजेन्द्र शर्मा, संजय दुआ के अलावा जिला खेल अधिकारी विद्यानंद यादव, कोच गोपाल कृष्ण, संजय, विक्रम, रमेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, ज्योति सहित अनेक खेल प्रशिक्षक, विद्यार्थी, खिलाड़ी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिक शामिल थे।

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को स्थानीय भीम स्टेडियम में सुबह छह बजे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग समारोह में विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि होंगे तथा राज्य सभा सांसद जनरल डीपी वत्स विशिष्ठï अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ और बवानी खेड़ा से विधायक बिशम्बर वाल्मीकि की समारोह में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal