भिवानी की बेटी जैस्मिन का एशियन गेम्स में चयन

235
SHARE

भिवानी।

भिवानी की बॉक्सर बेटी जैस्मिन लंबोरिया का एशियन गेम्स में चयन हुआ है। कॉमनवेल्थ विजेता जैस्मिन इसको लेकर जी-तोड़ मेहनत कर रही है। ऐसे में परिजनों ही नहीं, पूरे देश को एशियन गेम्स में जैस्मिन के जलवे का इंतजार है।

बता दें कि 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन में एशियन गेम्स होंगे। जिनको लेकर देश के 13 बॉक्सरों का चयन हुआ है। इनमें 8 बॉक्सर हरियाणा के और 8 में से 3 अकेले भिवानी के हैं। जिनमें एक नाम जैस्मिन लेंबोरिया का है। वहीं जैस्मिन जिसने बीते साल कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता कर देश का गौरव व बेटियों का मान बढ़ाया था।

एशियन गेम्स में चयन के बाद जैस्मिन 60 किलोग्राम भार वर्ग में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगी। जिसको लेकर वो जी-तोड़ मेहनत कर रही है। फ़िलहाल जैस्मिन पटियाला कैंप में पसीना बहा रही है। जैस्मिन ने बताया कि एशियन गेम्स में विजेता बॉक्सरों को ओलिंपिक खेलने का टिकट भी मिलेगा। ऐसे में एशियन गेम्स में जीत का दोहरा फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ में जो कमियां रही, वो उन्हें दूर करने में लगी है। जैस्मिन को पूरी उम्मीद है कि वो गोल्ड जीतेगी और फिर ओलिंपिक में देश का परचम लहराएगी।

वहीं जैस्मिन के ताऊ महाबीर लंबोरिया ने कहा कि जैस्मिन अपनी कड़ी मेहनत से कॉमनवेल्थ विजेता बनी और अब उन्हें ही नहीं पूरे देश को जैस्मिन से गोल्ड की आस है। उन्होंने कहा कि जैस्मिन फास्ट फूड से दूर रहती है और दूध घी न चुरमा खाती है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal