भिवानी।
वैश्य मॉडल स्कूल में बाल महोत्सव एवं पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन एक अनूठी पहल के रूप में विशेष सराहनीय है । उपरोक्त शब्द वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिवरतन जी गुप्ता ने वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में फीता काटकर बाल महोत्सव एवं पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहे साथ ही,पुस्तक प्रदर्शनी में शिवरतन गुप्ता ने विद्यालय सभागार में संविधान प्रति का अवलोकन करते हुए कहा कि यह सभी धर्म ग्रंथों का सार है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्वरचित पुस्तकों के प्रकाशन से उनमें न सिर्फ रचनात्मकता का विकास होता है बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।
आज स्थानीय वैश्य मॉडल स्कूल के दुल्हन की तरह सजे प्रांगण में धूमधाम से बाल महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट भिवानी की प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिव रतन गुप्ता, महासचिव पवन बुवानी वाला, कोषाध्यक्ष विजय किशनअग्रवाल ट्रस्टी बृजलाल सर्राफ,सुंदर लाल अग्रवाल , मधु बुवानी वाला एवं प्राचार्या कमला गुरेजा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्राचार्या महोदया द्वारा प्रबंधकरणी समिति के सदस्यों , अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों का शब्दों के माध्यम से गर्म जोशी से स्वागत किया गया
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से आरंभ हुई । बाल महोत्सव के मेले को अलग-अलग भागों में बांटा गया। एंटरटेनमेंट जोन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी, हरियाणवी ,राजस्थानी ,गुजराती, बॉलीवुड, क्लासिकल, कत्थक आदि नृत्यों द्वारा मनभावन प्रस्तुति देकर बाल महोत्सव में चार चांद लगा दिए । चिंकी मिंकी की मोनो एक्टिंग ने सबका ध्यान आकर्षित किया। विद्यार्थियों ने गिटार, तबला, कांगो, कैसियो और हारमोनियम वादन से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । वहीं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कविताओं ने पंडाल में उपस्थित श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। विद्यार्थियों के भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ‘विज्ञान को जोड़ो अंधविश्वास को तोड़ो ‘नाटक ने उपस्थित जनसभा को अंधविश्वास जैसी बुराई से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया।
गेम्स जॉन में विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग प्रकार की खेल संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें मेक द फेस, फ्लिप टू टेल ,ड्रॉप कॉइन चलेंज, बैलून पिरामिड, कैंडल लाइट रेस ,स्कूपो लेमन ,डॉल् बॉल ,फीड मी ,ध्यान हटा शाक लगा, टिक-टैक-टो,क्राफ्ट बाजार, हिना हैंड ,किस्मत आजमाओ आदि इन गतिविधियों में अभिभावक एवं विद्यार्थियों ने न केवल बढ़-चढ़कर भाग लिया बल्कि इनका भरपूर आनंद भी उठाया।
फूड प्लाजा जोन में विद्यार्थियों और अभिभावकगण ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे पानी पुरी ,भेलपुरी ,वेज सैंडविच ,चना मोठ, कांजी वड़ा व ठंडाई का खूब मजा लिया।
इस बाल महोत्सव में विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में शानदार रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसके साथ विद्यालय सभागार में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों विज्ञान, खेल एवं आधुनिक तकनीक और हमारे प्रेरणा स्रोत विश्व विख्यात महापुरुषों स्वामी दयानंद, स्वामी विवेकानंद, आचार्य विनोबा भावे एवं स्वतंत्रता संघर्ष के अग्रणी महात्मा गांधी एवं जवाहरलाल नेहरू जैसे लौह पुरुषों के जीवन पर लिखी गई लगभग 120 स्वरचित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। महासचिव पवन बुवानी वाला ने बाल महोत्सव एवं पुस्तक प्रदर्शनी मेले की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के इतिहास में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया गया है और वह इतनी शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ,इसकी उन्हें हार्दिक खुशी है। कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल ने कहा कि
पढ़ाई के साथ-साथ खेल, मनोरंजन एवं अन्य गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। प्रमुख ट्रस्टी बृजलाल जी सर्राफ ने कहा कि बाल महोत्सव जैसे आयोजन विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास और उन्हें सुसंस्कारित करने में सहायक होते हैं। वैश्य मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या कमला गुरेजा जी ने मेले के सफल आयोजन के लिए अभिभावक गण , विद्यार्थियों और अध्यापक गण को बधाई दी और उनकी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। विद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थियों ने मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी विविध कलाओं का प्रदर्शन किया एवं अभिभावकों ने भी इस आयोजन को भरपूर सराहा।जिस जोशोखरोश के साथ मेले की शुरुआत की गई थी उसी जोशोखरोश के साथ मेले का समापन हुआ। मंच संचालन दीपक जैन संजय चावला,श्रेया और यशिता ने बखूबी किया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal