जींद पहुंचे CM मनोहर लाल:500 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

128
SHARE

जींद।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को जींद पहुंचे। यहां वह एकलव्य स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज जयंती में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने 500 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने तेग बहादुर गुरुद्वारा में माथा टेका।

वहीं सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम से पहले किसान नेता डॉ. दलबीर बीबीपुर को पुलिस ने हिरासत में लिया। दलबीर बीबीपुर को कैथल रोड पर सीआईए पुलिस थाना में बैठा कर रखा गया है। दलवीर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ यूट्यूब पर अपशब्द बोलने का आरोप है।

सुबह साढ़े छह बजे के करीब डॉ. दलबीर बीबीपुर को उठाया गया था। डॉ. दलबीर बीबीपुर का कहना है कि सीएम मनोहर लाल के आदेशों पर उसे हिरासत में लिया गया है। सीएम के कार्यक्रम के बाद ही छोड़ा जाएगा। गतौली से भी एक किसान के हिरासत में लिए जाने की चर्चा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज जयंती में पहुंचने वालों का अभिनंदन करते फ्लैक्स लगाए गए। मुख्य मंच के दाईं तरफ एक अन्य मंच लगाया गया, जिस पर गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की। मुख्य मंच के बाईं तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के लिए मंच बनाया गया।

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
1. नगर परिषद कार्यालय का उद्घाटन।
2. 589.49 लाख से कंडेला पुल से दिल्ली भठिंडा रेलवे लाइन के दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।
3. 121.94 लाख से रामबीर सिंह कॉलोनी स्थित राजकीय स्कूल से जुलानी वाया सुंदर नगर सड़क निर्माण का शिलान्यास।
4. 112.13 लाख से जुलानी रोड से नरवाना रोड वाया चंद्रलोक कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, चंद्रलोक कॉलोनी सड़क निर्माण का शिलान्यास।
5. 46.50 लाख रुपए की लागत से गोहाना रोड पर पांडव द्वार का शिलान्यास।
6. 81.46 लाख से जयंती देवी मंदिर के निकट जयंती द्वार का शिलान्यास।
7. 934.02 लाख से एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास।
8. 40 लाख से बाल धर्मार्थ अस्पताल के सामने पार्क का निर्माण का शिलान्यास।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal