हरियाणा में HSSC ने ग्रुप-D भर्ती रिजल्ट जारी किया

58
SHARE
चंडीगढ़।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर दिया है। 2023 में निकाली गई इस ग्रुप की भर्ती के लिए 21-22 सितंबर 2023 को सीईटी एग्जाम कराया गया था। आयोग ने रिजल्ट श्रेणी और रोल नंबर वार कट ऑफ जारी किया गया है। प्रत्येक श्रेणी को कोष्ठक में दिखाया गया है। आयोग ने कहा कि सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों की अनुशंसा खेल विभाग द्वारा सत्यापन के बाद ही संबंधित विभागों को भेजी जाएगी।
इसलिए हुई देरी
ग्रुप डी के बचे हुए पदों का रिजल्ट जारी होने में देरी का कारण पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के केस को बताया जा रहा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 31 मई को सामाजिक-आर्थिक मापदंड के अंकों को 31 मई 2024 तक खत्म करने का फैसला सुनाया था, इसलिए राज्य सरकार ने करीब 300 नए पदों की सूची भेजी थी। शुक्रवार देर शाम से इन पदों को शामिल कर बचे हुए पदों का रिजल्ट जारी करने की कोशिश की जा रही थी। सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के बाद यह रिजल्ट जारी किया गया है।
जेबीटी टीचर की 10 साल बाद निकली भर्ती
वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1456 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जब से मौलिक शिक्षा विभाग ने पीआरटी पदों की भर्ती के लिए HSSC को अनुरोध पत्र भेजा था, तभी से जेबीटी के संभावित अभ्यर्थी विज्ञापन का इंतजार कर रहे थे।
आयोग ने सबसे पहले इन पदों के लिए विज्ञापन तैयार कर मौलिक शिक्षा विभाग को भेजा था। वहां से देरी होने पर सरकार ने एचटीईटी को आजीवन घोषित कर दिया, तो विज्ञापन में थोड़ा संशोधन करना पड़ा।
यह संशोधन मौलिक शिक्षा निदेशालय को भेजा गया, अब वहां फाइनल होने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। युवा जेबीटी पदों के लिए विज्ञापन का इंतजार इसलिए कर रहे थे, क्योंकि 10 साल के भीतर एक भी जेबीटी शिक्षक पद पर भर्ती नहीं हुई।
एमपीएचडब्ल्यू भर्ती अटकी
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मल्टी परपज हेल्थ वर्कर (एमपीएचडब्ल्यू) पुरुष पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को अनुरोध पत्र भेजा था, लेकिन इस पद के लिए पात्र अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, इन पदों की भर्ती से संबंधित नियमों में संशोधन किया जाना था और विभाग ने अभी तक नियमों के लिए हरी झंडी नहीं दी है। इसलिए फिलहाल इन पदों के लिए विज्ञापन जारी होने की कोई संभावना नहीं है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal