हरियाणा में मासिक बैठकों के लिए ग्रीवेंस कमेटियां बनीं

35
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा के सभी 22 जिलों में मासिक बैठकों के लिए सरकार ने ग्रीवेंस कमेटियां बना दी हैं। सोमवार (4 नवंबर) को कार्यवाहक चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम में शिकायतें सुनेंगे।

इसके अलावा, परिवहन मंत्री अनिल विज को सिरसा और कैथल की जिम्मेदारी दी गई है। कृष्ण लाल पंवार हिसार और रोहतक में समस्याएं सुनेंगे। राव नरबीर नूंह और फरीदाबाद, महीपाल ढांडा भिवानी और जींद, विपुल गोयल रेवाड़ी और पंचकूला, अरविंद शर्मा महेंद्रगढ़, श्याम सिंह राणा चरखी दादरी और झज्जर, रणबीर गंगवा करनाल और अंबाला, श्रुति चौधरी फतेहाबाद, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव पलवल, राजेश नागर कुरूक्षेत्र और गौरव गौतम सोनीपत में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
अस्पतालों में फ्री डायलिसिस सुविधा
18 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री का चार्ज संभालते ही नायब सैनी ने ऐलान किया कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की फ्री डायलिसिस होगी। भविष्य में यह फ्री सुविधा मेडिकल कॉलेजों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।
SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू
18 अक्टूबर को पहली कैबिनेट मीटिंग में SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू किया गया। अभी SC के लिए 15 प्रतिशत और ST के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण है। इस 22.5% के आरक्षण में ही राज्य एससी व एसटी के उन कमजोर वर्गों का कोटा तय कर सकेंगे, जिनका प्रतिनिधित्व बहुत कम है।
सभी निकायों में समाधान शिविर लगवाए
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर 22 अक्टूबर से सभी नगर निकायों में समाधान शिविर लगाए गए। ये शिविर एक महीने तक रोजाना लगेंगे। यहां अधिकारी फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, सीवरेज समस्याएं, पानी और लाइट की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक अधिकारी दफ्तरों में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal