Haryana news : हरियाणा में सभी राशन डिपो पर अब राशन सीसीटीव कैमरों की निगरानी में बटेंगा। प्रदेश में सभी राशन डिपो पर CCYV कैमरे लगाएं जाएंगे। डिपो पर होने वाली चोरी और राशन नहीं मिलने वाली शिकायतों में कमी आएगी। इस सीसीटीवी कैमरों के सेंट्रालइज्ड किया जाएगा।
आज हरियाणा निवास पर हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री राजेश नागर ने की। मंत्री ने राशन डिपो पर खाद्य सामग्री के समय पर वितरण करने का आदेश दिया है। मंत्री ने कहा कि पूरे महीने राशन की दुकानें समय से खुल जाएगी। अगर किसी कि शिकायत आती है तो राशन डिपो कोई नहीं खोल रहा तो, लाइसेंसे रद्द किया जाएगा।
दिन में दो बार खोलेंगे राशन डिपो
बैठक में मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आम लोगों को किसी तरह कि दिक्कते नहीं होने दी जाएगी। सर्दियों में सुबह 8 बजे से 12 बजे और शाम 5 बजे से 8 बजे के दौरान डिपो खुले मिलें।
राशन वितरण में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गरीबों को उनका हक देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। मंत्री ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली में आने वाली कमी को पूरा किया जाएगा।
32 लाख परिवारों को मिल रहा लाभ
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हरियाणा में 32 लाख पीडीएस योजना का लाभ ले रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में उचित मूल्य की 9434 दुकानें है। इन पर स्वचालित पीओएस मशान द्वारा लोगों को राशन दिया जा रहा है। सरकार ने महिलाओं को 33 फीसदी दुकानें देने का फैसला लिया था।