हरियाणा के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे है। आयोग ने एक बार फिर से आवेदन विंडो को ओपन किया है। जो युवा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए सुनहरा मौका है। जानिए भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल।
इस तारीख तक करें आवेदन
इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती होनी है। नेट पास कर चुके इच्छुक अभ्यर्थी 6 से 12 नवंबर 2024 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। HPSC ने एक बार फिर से उन उम्मीदवारों के लिए विडों खोल दी जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे।
कुल पदों की संख्या
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए HPSC की आधिकारिक वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 2424 पदों पर होनी है। इसमें 1,273 पर जनरल कैटेगरी के और 429 पद एससी, 361 पद बीसीए, 137 पद BC बी और 224 पद EWS कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए है।
ऐसे होगी आयु की गणना
इन पदों पर पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की जरुरत नहीं है। अभ्यर्थियों की आयु की गणना 15 जुलाई 2024 से की जाएगी। साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने पहले अपना साइन किया हुआ आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपलोट नहीं किया था। वे अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कैंसिल करके नया आवेदन कर सकते हैं।
इतनी होगी आवेदन की फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी। जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 250 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं एससी, बीसीए, बीसीबी और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 250 रुपये फीस भरनी होगी। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस शून्य है।
कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
उम्मीदवारों को पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में उम्मीदवारों से100 MCQ सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। यह एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए कुल अंक 150 होंगे। इस टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा।