Maruti Grand Vitara: 27Kmpl की शानदार माइलेज और लग्जरी इंटीरियर के साथ जल्द लॉन्च होगी , जानें कीमत और फिचर्स

197
SHARE
Maruti Grand Vitara

अग्रणी फोर-व्हीलर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में 27 किलोमीटर माइलेज, लग्जरी इंटीरियर और भुकली लुक वाली लग्जरी फोर-व्हीलर लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे हम जल्द ही मारुति ग्रैंड विटारा के नाम से बाजार में देखेंगे। आइए आज आपको इस दमदार फोर-व्हीलर के सभी एडवांस फीचर्स, लग्जरी इंटीरियर, पावरफुल इंजन माइलेज और इसकी कीमत के साथ-साथ लॉन्च डेट के बारे में बताते हैं।

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स

सबसे पहले अगर हम आने वाली फोर-व्हीलर में मिलने वाले सभी एडवांस फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें भुकली लुक और लग्जरी इंटीरियर देगी। जबकि हमें फीचर्स के तौर पर टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग, सीट बेल्ट अलर्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इस अपकमिंग फोर व्हीलर में कंपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए 1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल करने जा रही है, जिसके साथ 102 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का अधिकतम टॉर्क देखने को मिलेगा। वहीं दूसरा इंजन 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन होने वाला है जो 114 बीएचपी की अधिकतम पावर और 141 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगा। जानिए कीमत और लॉन्च डेट मारुति ग्रैंड विटारा फोर व्हीलर की कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दें कि दमदार परफॉर्मेंस के अलावा यह 27 से 28 किलोमीटर का माइलेज भी देती है। वही कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन खबर सामने आ रही है कि यह फोर व्हीलर हमें 2024 के अंत तक 10.87 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में देखने को मिलेगी।