Haryana News: हरियाणा के सफाई कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

156
SHARE
हरियाणा के सफाई कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

Haryana News: हरियाणा के सफाई कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के जींद में सीएम सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के वादे को पूरा किया है। यह डीएससी समाज की बड़ी मांग थी।

सीएम सैनी ने प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है। पहले सफाई कर्मचारियों को 16 से 17 हजार रुपये सैलरी मिलती थी। लेकिन अब उन्हें 26 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। अगर काम के दौरान किसी सफाईकर्मी की मौत हो जाती है तो परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सफाई मित्रों को दिए जाएंगे 50 प्रतिशत सफाई के ठेके

सरकारी सेवाओं, सीधी भर्ती में आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे में से 10 प्रतिशत कोटा अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है। अगर वंचित अनुसूचित जातियों के उपयुक्त उम्मीदवार नही हैं तो शेष रिक्त पदों को अन्य अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों से भरा जाएगा।

यदि उनमें भी उपयुक्त नहीं हैं तो शेष फिर वंचित जातियों के उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा। इससे पहले अनुसूचित जातियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में डेढ़ प्रतिशत आरक्षण दिया है। प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे, उससे बाहर नही जाएंगे। सफाईकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है।