हरियाणा के नूंह जिले के रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। गांव शिकरावा स्थित उजीना नहर पर जर्जर स्थिति में पहुंच चुके पुल की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। इस नहर पर फोरलेन पुल बनाया जाएगा। इस पुल का निर्माण नए साल से शुरु होगा। इस पुल के निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
स्थानीय निवासियों के अनुसार गांव शिकरावा स्थित उजीना ड्रेन पिछले 6 सालों से जर्जर हालत में पहुंच चुका है। हालात ऐसे हैं कि कभी भी पुल नीचे गिर सकता है। काफी लंबे समय से स पुल के निर्माण की मांग की जा रही है।
इन गांवों को मिलेगी राहत
उजीना ड्रेन पर 24 फीट चौड़ा और 60 फीट लंबा नया पुल बनाने से कई गावों को राहत मिलेगी। इस पुल के बन जाने से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। वर्तमान में जर्जर हालत वाले पुल के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस नए पुल के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।