Haryana Board Exams: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम का शेड्यूल जारी किया है। ये परीक्षाएं 26 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जल्द ही परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी।
बोर्ड प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जो 15 मार्च 2025 तक चलेगी।
वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 26 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जो 28 मार्च 2025 तक चलेंगी। बता दें कि छात्रों को हरियाणा बोर्ड की तरफ से जारी एडमिट कार्ड के बाद ही एग्जाम सेंटर में एंट्री मिलेगी।
इसके अलावा छात्र आवश्यक स्टेशनरी आइटम ही एग्जाम सेंटर के अंदर ले जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।