Haryana news : हरियाणा में 9 दिसंबर को आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानिये क्या है पूरा कार्यक्रम ?

186
SHARE

Haryana news : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि 9 दिसंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रायोजित बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को करनाल के कर्ण कमल में बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कार्यक्रम में न केवल बड़ी संख्या में महिलाओं को आमंत्रित जायेगा बल्कि प्रधानमंत्री का भी जोरदार स्वागत किया जायेगा। सरकार लोगों की अपेक्षाओं को तीव्र गति से पूरा करेगी। आज बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार निकाय चुनावों के लिये पूरी तरह से तैयार है। जल्दी ही स्थानीय निकाय के चुनाव कराये जायेंगे। इस समय पार्टी की सदस्यता अभियान जारी है।

पूर्व मुख्यमंत्री संबंधी प्रश्न पर कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है कि वह किसे विधायक दल का नेता चुनती है। जो भी विधायक दल का नेता चुना जाएगा उसे निवास उपलब्ध कराया जायेगा। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। सरकार का प्रयास रहेगा कि 2 करोड़ 80 लाख लोगों की अपेक्षाओं को तीव्र गति से पूरा किया जाये।

बैठक में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री सतीश पूनिया, सह प्रभारी श्री सुरेंद्र नागर, पंचायत मंत्री श्री कृष्ण पंवार, विधायक योगेंद्र राणा, भगवानदास कबीरपंथी आदि ने भाग लिया।