Airtel recharge plan: एयरटेल का छुटकू रिचार्ज प्लान हुआ लॉन्च! कम कीमत में मिलेगा 365 दिन का मजा

1192
SHARE

देशभर में करीब 40 करोड़ यूजर एयरटेल की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। इतने बड़े यूजर बेस के लिए एयरटेल कई तरह के रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। कंपनी के पास रिचार्ज प्लान का एक बड़ा पोर्टफोलियो है जिसमें आपको सस्ते और महंगे दोनों तरह के प्लान मिलते हैं। एयरटेल अपने करोड़ों यूजर्स को 365 दिनों तक चलने वाले कुछ लंबी वैधता वाले प्लान भी ऑफर करता है।

एयरटेल के पास अपने यूजर्स के लिए कई सेगमेंट हैं जैसे डेटा प्लान, ट्रूली अनलिमिटेड प्लान, टॉप अप वाउचर प्लान, क्रिकेट पैक। कंपनी ने हर सेगमेंट में कई प्लान जोड़े हैं। आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं। अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको एक साल वाला सबसे बढ़िया प्लान बताने जा रहे हैं।

एयरटेल यूजर्स के लिए खुशखबरी
अगर आप एयरटेल का कोई सस्ता सालाना प्लान तलाश रहे हैं तो आप कंपनी के 1999 वाले प्लान पर जा सकते हैं। इस प्लान में आपको पूरे एक साल यानी 365 दिनों की वैधता मिलती है। आप एक साल तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।

365 दिनों की वैलिडिटी को देखते हुए एयरटेल का यह प्लान बेशक काफी सस्ता है, लेकिन यह उन यूजर्स को निराश कर सकता है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है। 1999 रुपये वाले प्लान में एयरटेल अपने ग्राहकों को कुल 24GB डेटा ऑफर करता है। मतलब आप एक महीने में सिर्फ 2GB तक ही हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको पैक में 50 पैसे प्रति MB का चार्ज देना होगा।

एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान के साथ आप एक्सट्रीम प्ले में फ्री टीवी शो, मूवी और लाइव चैनल एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि ध्यान रहे कि प्लान में आपको एक्सट्रीम प्ले का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जाता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।