Haryana : हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी, यहां बनेगा नया एलिवेटेड फ्लाईओवर, 5 मिनट में पूरी होगी 20 मिनट की दूरी

118
SHARE
Haryana

हरियाणा के गुरुग्राम से फरीदाबाद का सफर अब बेहद आसान होने वाला है। यहां बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रो मोड से मस्जिद चौक तक गुजरने वाले रास्ते पर पहला घुमावदार एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर सर्वे पूरा कर लिया गया है। ऐसे में अब जल्द ही ये फ्लाईओवर बनेगा और लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी। इसके लिए फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) ने प्राइवेट एजेंसी से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई है। फिलहाल डीपीआर बनाने की दिशा में काम चल रहा है।

सिर्फ 5 मिनट में पहुंचेंगे फरीदाबाद से गुरुग्राम

बडखल विधानसभा क्षेत्र से गुरुग्राम जाने में अभी 20 मिनट का लगते है। लेकिन ये एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने के बाद महज 5 मिनट में फरीदाबाद से गुरुग्राम का सफर तय होगा। इस एलिवेटेड फ्लाईओवर रूट भी फाइनल कर दिया गया है। इसके बनने के बाद सबसे ज्यादा फायदा गुरुग्राम जाने वाले लोगों को होगा

 

यहां से गुजरेगा एलिवेटिड फ्लाईओवर

FMDA ने जो फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है, उसमें घुमावदार एलिवेटेड फ्लाईओवर फाइनल किया गया है। ये मेट्रो गार्डन के पास बने मॉल से शुरू होगा और ईएसआईसी चौक तक जाएगा। यहां से फ्लाईओवर लेफ्ट साइड की तरफ घूमेगा। इसके बाद अवंतीबाई गोल चक्कर तक जाएगा।

अवंतीबाई गोल चक्कर से फ्लाईओवर को राइट साइड मोड़ कर NIT दो-तीन नंबर चौक से होते हुए एनआईटी तीन नंबर पुलिया पर उतारा जाएगा। ताकि गुरुग्राम जाने वाले यहां से मस्जिद चौक होते हुए सैनिक कॉलोनी जा सके।