हरियाणा में गाड़ी से स्टंट करना पड़ा भारी, नेता के भतीजे को थार की छत पर बैठाकर घुमाया, FIR दर्ज

560
SHARE

हरियाणा के पानीपत जिले में एक थार चालक को स्टंट करना भारी पड़ गया। युवक ने थार से स्टंट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।

जैसे ही वीडियो पुलिस तक पहुंचे तो पुलिस ने बीएनएस की धारा 281,125 के तहत मामला दर्ज किया।

जिस व्यक्ति के नाम यह गाड़ी है वह खुद एक राजनेता है। ड्राइवर ने एक नाबालिग को थार की छत पर बैठाया और फिर एस सड़कों पर दौड़ा दिया। नाबालिग लड़के का पिता फायरमैन है। राजनेता लड़के का चाचा है।

साइबर सेल की मदद से निकली जानकारी

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी नियुक्त है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था।

इसे देखने पर लगा कि एक थार गाड़ी का चालक गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए लापरवाही से चला रहा है।

थार की छत पर नाबालिग लड़के को उसकी जान खतरे में डालकर गाड़ी चला रहा है। वायरल वीडियो के बारे में साइबर टीम की सहायता से जानकारी जुटाई तो पता चला कि थार गाड़ी का मालिक नरेंद्र बेनिवाल निवासी बिहोली रोड गांव भापरा वार्ड नबंर 2 समालखा है।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड किए हुए

जांच में पता चला कि सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी ऐसे वीडियो अपलोड किए हुए हैं। आरोपी ड्राइवर ने थार गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाक नाबालिग बच्चे की जान को जोखिम में जालकर अपराध किया है।

जानकारी के मुताबिक जिसकी थार गाड़ी है, वह एक पॉलिटिशियन है। वह एक पार्टी से जुड़ा हुआ है। उसके दो भाई और हैं। दोनों ही भाई दमकल विभाग में तैनात है। इन्हीं में से एक का बेटा नाबालिग है, जोकि थार गाड़ी के ऊपर बैठा था।