Haryana: हरियाणा में 10 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 600 ग्राम सुलफा भी किया बरामद

296
SHARE
https://bhiwanihalchal.com/two-accused-arrested-with-10-kg-ganja-in-haryana/

हरियाणा में पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच हिसार के हांसी में एंटी नारकोटिक सेल ने अलग-अलग मामलों में 10 किलो 200 ग्राम गांजा और 600 ग्राम सुलफा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरिपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एक विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए इन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान डाटा निवासी संजय और जीतर उर्फ जीता के रूप में हुई है।

नशीला पदार्थ किया था सप्लाई

दरअसल कुछ दिन पहले आरोपी संजय ने 600 ग्राम सुलफा डाटा निवासी मोहित और आरोपी जीता ने 10 किलो 200 ग्राम गांजा डाटा के ही रहने वाले संदीप को सप्लाई किया था।

कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल

जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स सेल हांसी ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही10 किलो 200 ग्राम गांजा और 600 ग्राम सुलफा भी बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।