हरियाणा CMO में एंट्री के लिए दिग्गजों की लॉबिंग, इन 4 पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल

1548
SHARE

हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय में पॉलिटिकल नियुक्तियां दिग्गजों की लॉबिंग की वजह से अटकी हुई है। सूत्रों के अनुसार बड़े चेहरों की मौजूदगी की वजह से फैसला नहीं हो पा रहा है। इनमें 4 पूर्व मंत्रियों के नाम भी शामिल है। 2 पूर्व मंत्री सीएम नायब सैनी के करीबी है।

इन दिग्गजों को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। अब वे राजनीतिक रूप से एक्टिव रहने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करना चाहते हैं।

सूत्रों के अनुसार सीएम सैनी CMO को लेकर किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहते हैं, इसलिए फिलहाल इन नियुक्तियों को टाल दिया है। माना जा रहा है कि दिसंबर के आखिर और जनवरी के पहले वीक में इसको लेकर फैसला किया जाए।

डेढ़ घंटे खट्‌टर के साथ सीएम सैनी की चर्चा
केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 9 दिसंबर को पीएम मोदी पानीपत आए थे। पानीपत के बाद केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ भी रहे। जहां उनकी मुख्यमंत्री सैनी से हरियाणा भवन में करीब डेढ़ घंटा वन टू वन मीटिंग हुई। इस मीटिंग को लेकर हरियाणा सचिवालय में खूब चर्चा हो रही है।

हालांकि मीटिंग में क्या हुआ इसके बारे में कोई कुछ भी नहीं बता रहा है, लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में सीएमओ की नियुक्तियों के साथ दूसरे अन्य मुद्दों को लेकर दोनों दिग्गजों के बीच चर्चा हुई है।