Sapna Chaudhary Dance: गोवा में बड़े से स्टेज पर दुपट्टा लहराते हुए सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, मूव्स देख नाचने लगे नौजवान

5194
SHARE

Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी आए दिन अपने डांस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सपना के नए और पुराने डांस Video यूट्यूब पर वायरल होते रहते है, जिन्हें दर्शक काफी पसंद करते है।

अब सपना का एक नया डांस वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सपना हरियाणा के किसी गांव में नहीं बल्कि गोवा में अपनी धमाकेदार परफार्मेंस से सबका दिल जीत रही है।

गोवा में सपना चौधरी का धमाकेदार डांस
इस वीडियो में आप देखेंगे सपना चौधरी गोवा में एक बड़े इवेंट में पहुंची है। पूरा स्टेज रंग बिरंगी लाइटों से सजा है, और आसमानी रंग के सूट- सलवार में सपना कहर ढा रही है।

स्टेज पर सपना ने लहराया दुप्पटा
इस दौरान वह ‘हिचकी’ गाने पर डांस शुरू करती है। उनकी परफार्मेंस देख वहां मौजूद भीड़ शोर मचाने लगती है। कभी वह अपने दुपट्टे को भी मंच पर ऐसे लहराती हैं कि देखकर अच्‍छे-अच्‍छों की दीवानगी बढ़ जाए।

2.9 मिलियन मिले व्यूज
सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को साल 2022 में यूट्यूब पर ‘ड्रीम्‍स एंटरटेनमेंट’ चैनल ने शेयर किया है, जिसे अब तक 2.9 म‍िल‍ियन यानी 29 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। सपना के फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी काफी तारीफ कर रहे है।