Winter Holiday: हरियाणा में सर्दी की छुट्टियों को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख से स्कूलों में शुरू होगी छुट्टियां

8594
SHARE
हरियाणा में सर्दी की छुट्टियों को लेकर आया बड़ा अपडेट

Winter Holiday: हरियाणा में ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है। ऐसे में अब स्कूलों बच्चों को सर्दियों की छुट्टी का इंतजार है। इसी बीच हरियाणा के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

हरियाणा के कई जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जल्द ही सर्दियों की छुट्टी का ऐलान हो सकता है। सरकार दिसंबर महीने में ही स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर सकती है।

हरियाणा के स्कूलों में इस दिन से शुरू हो सकते है Winter Holiday

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएंगी। सरकारी और निजी स्कूलों के प्रशासन ने भी संभावित छुट्टियों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब कभी भी सर्दियों की छुट्टियों को लेकर घोषणा हो सकती है।

पंजाब- चंडीगढ़ में इस दिन से शुरू होंगी स्कूलों की छुट्टियां

बता दें कि हरियाणा सरकार ने अब तक सर्दियों की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि राज्य के मौसम और ठंड की स्थिति को देखते हुए, यह फैसला जल्द ही लिया जा सकता है। वहीं पंजाब और चंडीगढ़ में स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होकर 10 जनवरी तक चलेंगी। इन राज्यों में ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।